अलवर.जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जिला प्रशासन में स्वास्थ विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी आए दिन नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को अलवर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. एक साथ 1 दिन में 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसमें चार अलवर शहर के हैं.
पहली बार अलवर में इतने पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं अलवर शहर में पहली बार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीजों में अलवर के कचहरी रोड के 32 वर्षीय डॉक्टर, वीरा गार्डन में रहने वाला 52 वर्ष का व्यक्ति, शिवाजी पार्क का रहने वाला पुरुष, अलवर के स्वर्ग रोड में रहने वाला युवक, रामगढ़ के खोह गांव की रहने वाली महिला, कोटकासिम के चावंडी गांव का पुरुष, बानसूर के चतरपुरा गांव का पुरुष, गोविंदगढ़ खुर्द का पुरुष, अलवर के बुर्जा की महिला, बड़ौदामेव की महिला और किशनगढ़ बास के ओबरा का एक युवक पॉजिटिव मिला है.
अलवर में चार पॉजिटिव मरीजों में से 3 स्वास्थ्य कर्मी हैं. जबकि एक मध्यप्रदेश के इंदौर से लौटा व्यक्ति है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम की तरफ से पॉजिटिव मरीजों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं सभी पॉजिटिव मरीजों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनका इलाज शुरू हो चुका है.
पढ़ें:अजमेर: कोरोना से खौफजदा युवक ने की आत्महत्या, कोविड-19 वार्ड के बाथरूम में लगाई फांसी
पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से पॉजिटिव मिलने वाले लोग के घर के आस-पास कर्फ्यू लगाने की प्रक्रिया भी की जा रही है. लेकिन कर्फ्यू किस गाइडलाइन के तहत लगेगा यह अभी निर्धारित नहीं हुआ है. नए पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि अलवर अभी तक प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में शांत चल रहा था. अब तक जिले में कुल 21 लोग पॉजिटिव मिले थे. लेकिन अब 11 नए मामले आने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. दूसरी तरफ बाजार में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है.