राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर समेत तीन चिकित्साकर्मी संक्रमित - COVID 19

अलवर में सोमवार को एक साथ 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने 4 पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया. साथ ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और एसपी पारिस देशमुख ने पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Doctor Corona infected in Alwar, 11 new Corona positive in Alwar
अलवर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 12, 2020, 7:50 AM IST

अलवर. जिले में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. एक साथ 11 पॉजिटिव मरीज आने से अलवर वासी खासे डरे हुए थे. ऐसे में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मीडिया के माध्यम से लोगों को संदेश देते हुए कहा कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. प्रशासन के पास सभी तरह के इंतजाम हैं जो लोग पॉजिटिव आए हैं. उनके रिकॉर्ड के आधार पर इलाज शुरू कर दिया गया है.

अलवर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव

अलवर में सोमवार को कोरोना के पहली बार एक साथ 11 मरीज पॉजिटिव मिले. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने शहर के सभी 4 पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सभी पॉजिटिव मरीजों के घर के पास 1 किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अलवर शहर में मिले पॉजिटिव मरीजों में से एक डॉक्टर, एक वार्ड बॉय और एक नर्सिंग स्टाफ शामिल है. यह लोग जिस होटल में रुके थे. उस होटल को भी प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया है.

पढ़ें-उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री

सैनिटेशन के बाद उस होटल को खोला जाएगा. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले परिजनों और आसपास के अन्य लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें पूरे जिले में लगातार काम कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर

पुलिस प्रशासन की तमाम रोक के बाद भी सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है. लोग सोशल मीडिया पर मैसेज और वीडियो डाल रहे हैं. जिससे लोग भ्रमित होते हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त रवैया अपनाने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details