अलवर.जिले में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. तेजी से नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बीते कुछ दिनों से अलवर में लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे अलवर में पटरी पर जिंदगी लौटने लगी है. ऐसे में रोडवेज की तरफ से नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है. कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए रोडवेज की तरफ से बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया था. यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रोडवेज की तरफ से पांच नए रूटों के लिए 11 बस चलाने का फैसला लिया गया है.
24 अगस्त से अलवर आगार की तरफ से अलवर से सुबह 7 बजे, सुबह 9 बजकर 30 मिनट, सुबह 10 बजे, सुबह 11 बजकर 30 मिनट व दोपहर में 3 बज कर 50 मिनट पर भरतपुर के लिए बस रवाना होगी. दोपहर 2 बजे रामगढ़, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट, दोपहर 2 बजकर 40 मिनट, शाम 5 बजकर 20 मिनट पर गुड़गांव व शाम 4 बजकर 30 मिनट टिटपुरी और शाम 6 बजे रैणी के लिए बस सेवा संचालित होगी. रोडवेज की तरफ से अभी जयपुर, प्रतापगढ़, दोसा, थानागाजी दिल्ली गुड़गांव मथुरा आगरा अलीगढ़ सहित सभी रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी गई है.