राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिन देशों में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव, वहां से लौटे अलवर के 100 लोग - covid 19

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका, इटली, स्पेन और चीन में देखने को मिल रहा है. इन देशों में रहने वाले अलवर के 100 से अधिक लोग अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अलवर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उड़ा रखी है.

अलवर न्यूज, alwar news, rajasthan news
विदेश से लौटे अलवर के 100 लोग

By

Published : Mar 31, 2020, 8:44 AM IST

अलवर. विदेशों में रहने वाले अलवर के 408 लोग अब तक अपने घर लौट चुके हैं. इसमें 100 से अधिक वो लोग हैं, जो अमेरिका, इटली, चीन, स्पेन से अलवर आए हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा इन्हीं देशों में फैला है.

विदेश से लौटे अलवर के 100 लोग

अलवर पर बड़ा खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि इन लोगों से अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. अभी तक केवल अलवर में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. वहीं, अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है.

पढ़ेंःकोरोना वायरस के डर के बीच, अलवर में मिले स्वाइन फ्लू के मरीज

स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने कहा, कि ज्यादातर लोग मार्च माह में अपने घर लौटे हैं. हालांकि सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने कहा कि जिन लोगों को होम आईसोलेशन में रखा है, उनके आसपास रहने वाले लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. केवल थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. डॉक्टरों ने कहा, कि यह वायरस हवा में नहीं रहता है. छूने और संपर्क में आने से इस वायरस का संक्रमण फैलता है. ऐसे में लोगों को मास्क पहनना चाहिए. भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details