अलवर. जिले के शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसान नए कृषि कानून को लेकर धरना दे रहे हैं. शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों को बुधवार को 100 दिन हो गए हैं. किसान तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. अब किसानों ने 26 मार्च को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही 28 मार्च को होली के मौके पर किसान नए कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे. वहीं दूसरी ओर सरकार कानून में संशोधन करने पर अड़ी है. 100 दिन से किसान सर्दी, गर्मी, बारिश-तूफान का सामना करते हुए धरना दे रहे हैं. किसानों के टेंट उड़ गए, बिस्तर गीले हो गए, ठंड से हड्डियां अकड़ गईं लेकिन हिम्मत नहीं टूटी और अब फिर नए उत्साह के साथ वे एकजुट हो रहे हैं.
पढ़ें:Special: पटवारियों की हड़ताल ने किसानों को तोड़ा, फसलों की गिरदावरी नहीं होने से नहीं मिल रही MSP
जयपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए किसान-महापंचायत का आयोजन किया गया. बुधवार को शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के 100 दिन पूरे होने पर "धन्यवाद ज्ञापन दिवस" मनाया गया. इसके बाद 26 मार्च के भारत बंद के लिए तैयारियां की जा रही हैं. पूरे देश में बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. बंद को सफल बनाने के लिए किसान नेता गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं. 28 मार्च को तीनों किसान-विरोधी कानूनों की होली जलाई जाएगी.
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर 23 मार्च से यह कार्यक्रम शुरू हुए हैं. शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस मनाया गया. राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से युवा किसान साथी इस कार्यक्रम में भारी संख्या में सम्मिलित हुए. शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए किसान-महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के अगुआ नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, का.अमराराम, राजा राम मील आदि सहित अन्य साथियों ने शिरकत की.
पढ़ें:Special : सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना
शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के धरने के 100 दिन पूरे होने पर 24 मार्च को "धन्यवाद ज्ञापन दिवस" के रूप में मनाया गया और बॉर्डर के मोर्चे पर आंदोलन के सहयोगी और सहभागी भी रहे. आसपास के सभी स्थानीय रहवासियों, ग्रामीण-किसानों, पेट्रोल पम्पों के मालिक-कर्मचारियों, बुद्धिजीवियों एवं व्यापारियों आदि ने जनता के सभी हिस्सों को उनके अमूल्य योगदान के लिए संयुक्त किसान मोर्चा और देश के तमाम किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया.
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 मार्च को होने वाले भारत-बंद के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. राज्य के सभी हिस्सों में बंद को लेकर मीटिंग, कन्वेंशन और जनसम्पर्क अभियान चलाकर तैयारियां की जा रही हैं. आंदोलन के अगले कदम के रूप में 28 मार्च को होलिका-दहन पर तीनों किसान-विरोधी कानूनों की होली जलाकर भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार को चेतावनी दी जाएगी.
भारत बंद पर रुकेगा देश, बंद होंगे हाईवे