राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: 45 साल से अधिक उम्र के 10.68 लाख लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन - Corona vaccine will be installed in Alwar

अलवर में कोरोना वैक्सीन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. इस चरण में 45 साल या उससे अधिक उम्र के 10 लाख 68 हजार लोगों को एक अप्रैल से जिले के 172 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा 14 प्राइवेट अस्पतालों में भी टीके लगाए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. जिले में पर्याप्त वैक्सीन की व्यवस्था उपलब्ध है. चार लाख से अधिक वैक्सीन की डोज अलवर को मिली थी. इसके बाद जरूरत के हिसाब से सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है.

कोरोना वैक्सीन का चौथा चरण  कोरोना वैक्सीनेशन  कोरोना का टीका  अलवर में कोरोना केस  राजस्थान में कोरोना केस  Corona case in Alwar  Corona vaccine  Corona vaccination  fourth stage of the corona vaccine  Corona vaccine will be installed in Alwar
कोरोना की वैक्सीन

By

Published : Apr 2, 2021, 3:08 AM IST

अलवर.चौथे चरण के तहत वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 172 सरकारी और 14 प्राइवेट अस्पतालों में टीके लगाए जाएंगे. सामान्य अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल काला कुआं एवं खैरथल, बहरोड़, भिवाड़ी और नीमराना सीएचसी में सप्ताह में सातों दिन टीकाकरण किया जाएगा, जबकि शेष सीएचसी और पीएचसी में 6 दिन टीकाकरण होगा और रविवार की छुट्‌टी रहेगी. 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे वाले दिन भी टीके लगाए जाएंगे.

नन्नू मल पहाड़िया, जिला कलेक्टर अलवर

आरसीएचओ डॉ. अरविंद गेट ने बताया, जिला मुख्यालय पर सामान्य अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल व सभी शहरी पीएचसी में टीकाकरण होगा. इसी प्रकार ब्लॉक की सीएचसी और पीएचसी में टीके लगाए जाएंगे, जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 45 साल या उससे अधिक है, वो सभी टीका लगवाने के पात्र हैं. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं या फिर आधार कार्ड के साथ टीकाकरण सेंटर पहुंचकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ टीका लगवा सकते हैं, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें 4 से 6 सप्ताह के मध्य दूसरी डोज लगवानी है, जिन लोगों को कोविडशील्ड का टीका लगा है. वे 4 से 8 सप्ताह के अंदर दूसरा टीका लगवाएं.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में कोरोना के 114 नए मामले, 2 मरीजों की हुई मौत

अलवर में अब तक 26 हजार 738 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली डोज और 19,635 को दूसरी डोज लग चुकी है. इसके अलावा 21 हजार 111 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज और 13 हजार 704 को दूसरी डोज लगाई गई है. अलवर में 2 लाख 52 हजार 107 वरिष्ठ नागरिक और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित का टीकाकरण हुआ है, जो लक्ष्य का 53 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:बीकानेर: गुरुवार को कोरोना के 23 नए मामले आए सामने, 2 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

अलवर की 4 लाख 12 हजार 850 डोज मिली है, इनमें से 3.92 लाख डोज चिकित्सा संस्थानों को वितरित की जा चुकी हैं और 20 हजार डोज स्टोर में रखी है. 20,760 डोज अब तक मिल चुकी है. इनमें से करीब 15 हजार 680 डोज चिकित्सा संस्थानों को वितरित की जा चुकी है. जबकि करीब 5080 डोज स्टोर में रखी है. जिले में लगातार नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला भी जारी है, 22 कुल पॉजिटिव मिले हैं. जिले में 28 हजार 381 स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 28,063 जांच किए सैंपल लिए जा चुके हैं. अब तक पेंडिंग रिपोर्ट 4638 और एक्टिव केस 180 हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 3 लाख 28 हजार 915 लोगों के कोरोना के टीके लग चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details