अलवर.चौथे चरण के तहत वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 172 सरकारी और 14 प्राइवेट अस्पतालों में टीके लगाए जाएंगे. सामान्य अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल काला कुआं एवं खैरथल, बहरोड़, भिवाड़ी और नीमराना सीएचसी में सप्ताह में सातों दिन टीकाकरण किया जाएगा, जबकि शेष सीएचसी और पीएचसी में 6 दिन टीकाकरण होगा और रविवार की छुट्टी रहेगी. 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे वाले दिन भी टीके लगाए जाएंगे.
आरसीएचओ डॉ. अरविंद गेट ने बताया, जिला मुख्यालय पर सामान्य अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल व सभी शहरी पीएचसी में टीकाकरण होगा. इसी प्रकार ब्लॉक की सीएचसी और पीएचसी में टीके लगाए जाएंगे, जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी 2022 को 45 साल या उससे अधिक है, वो सभी टीका लगवाने के पात्र हैं. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं या फिर आधार कार्ड के साथ टीकाकरण सेंटर पहुंचकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ टीका लगवा सकते हैं, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें 4 से 6 सप्ताह के मध्य दूसरी डोज लगवानी है, जिन लोगों को कोविडशील्ड का टीका लगा है. वे 4 से 8 सप्ताह के अंदर दूसरा टीका लगवाएं.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में कोरोना के 114 नए मामले, 2 मरीजों की हुई मौत