राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सैनिक सम्मान में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान 1 बच्चे की मौत, एक गंभीर घायल

अलवर के रामगढ़ में सैनिक के सम्मान के लिए जश्न मनाया जा रहा था. जश्न के दौरान की गई फायरिंग में एक बच्चे की मौत, जबकि एक दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल बच्चे का इलाज जारी है.

सैनिक सम्मान  सैनिक सम्मान में हर्ष फायरिंग  हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत  अलवर में सैनिक सम्मान  Military honors in alwar  Child dies in Harsh firing  Harsh firing in military honor  Military honor  Harsh firing  Alwar news
हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल

By

Published : Mar 6, 2021, 9:25 PM IST

रामगढ़ (अलवर).गोविंदगढ़ थानां क्षेत्र के बड़पुरा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान दो बच्चों को गोली लगी है, जबकि 5-6 बच्चों को छर्रे लगे हैं. गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल बच्चे को अलवर रेफर कर दिया गया है.

हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल

बता दें कि गोविंदगढ़ क्षेत्र के बड़परा गांव निवासी सैनिक ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को पकड़ने को लेकर सेना मेडल से सम्मानित किए गए सैनिक का अपने गांव पहुंचने पर स्वागत में जश्न मनाया गया. जुलूस निकालने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक 6 साल के बच्चे अमन की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चे को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां से उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:सीकर में 15000 के इनामी बदमाश से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, गोली हवा में चलाई गई थी. जो की एक होकर दीवार से टकराई और एक लड़के को लगते हुए दूसरे लड़के को लग गई. इससे एक की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है फौजी के भाई ने पचफेरा बंदूक से फायरिंग की थी.

यह भी पढ़ें:हरिद्वार कुंभ मेले को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जयपुर से भेजे जाएंगे 25 हजार रीयूज थैले, जानें महत्व!

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा ने बताया, गोविंदगढ़ के गांव बड़ा में हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हुई है. जबकि दूसरा घायल हुआ है. मामले की सूचना के बाद गोविंदगढ़ थाना अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. वे खुद भी मौके पर के लिए रवाना हो गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की ओर से रैली निकालने की अनुमति जारी नहीं की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details