राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर कोतवाली पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार - rajasthan news

अलवर 14 जुलाई की रात को चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 47 हजार रुपए और कुछ सोने चांदी का सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, अलवर न्यूज
चोरी के मामले में 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2020, 8:48 PM IST

अलवर.शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने खपटा पाडी मोहल्ले में 14 जुलाई की रात को हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

चोरी के मामले में 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाला लड़का उसके साडू का लड़का (रिश्तेदार) ही है. जिसने घर में पहले रेकी कर तीन लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए थे. अब उससे पुलिस ने 47 हजार रुपए और कुछ सोने चांदी का सामान बरामद किया है. पुलिस की ओर से चोर से पूछताछ की जा रही है. इससे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

कोतवाली थाने के एएसआई संजय शर्मा ने बताया कि चोरी करने वाला खपटा पाडी मोहल्ले के रहने वाले कुलदीप के साडू का लड़का ही निकला. जिसके यहां चोरी की ये वारदात हुई थी. गिरफ्तार आरोपी रणबीर पुरुष रणजीत उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार रणजीत चोरी की वारदात से दो दिन पहले ही कुलदीप के घर आया था और पूरी रेकी करके गया था. इसके बाद वो 9 जुलाई की रात को आया और ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया. इसको चाबी की जगह भी पता थी. इसलिए ताला भी नहीं तोड़ना पड़ा. घर में घुसकर इसने तीन लाख की नगदी ली और साथ में जितने जेवरात थे उनको लेकर पार हो गया.

पढ़ें-अलवर: आबकारी विभाग के स्कूटी सवार कॉन्स्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

बता दें कि चोरी किए जेवरातों में चार सोने के और करीब 13 चांदी के आइटम शामिल थे. पुलिस ने चोरी की वारदात के बाद कई लोगों को भी हिरासत में लिया, लेकिन उनसे चोरी का पता नहीं चला. जब मोबाइल को ट्रेस किया तो रणजीत के बारे में पता चला. जो इसके साडू का ही लड़का है. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इससे 47 हजार नगद और सोने चांदी के कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं. जो ये चोरी करके ले गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details