अजमेर. जिले के गंज थाना क्षेत्र में रामप्रसाद घाट पर हैदराबाद के एक जायरीन के आनासागर झील में कूदने पर मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने अपनी कैंसर की बीमारी के चलते आत्महत्या कर ली.
गंज थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि राम प्रसाद घाट चौपाटी पर मॉर्निंग वॉक करने वाले अभिषेक शर्मा ने अभय कमांड सेंटर पर सूचना दी कि झील के पानी की सतह पर मानव शव तैरता हुआ नजर आ रहा है.
हैदराबाद के जायरीन की मौत इसी सूचना पर हेड कांस्टेबल रतन सिंह रामप्रसाद घाट पर पहुंचा तो शव पानी में तैर रहा था, जिसके बाद मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान तेलंगाना, हैदराबाद निवासी अब्दुल सना के रूप में हुई है.
पढ़ेंःकोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद
प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि मृतक कैंसर की बीमारी से काफी समय से ग्रसित था, जिसके बाद उसने अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जियारत करने के बाद में आना सागर झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें-प्रतापगढ़ः वांछित अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, कांस्टेबल को लगी गोली
शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक सना कैंसर से पीड़ित था, उसका इलाज भी चल रहा था. वो दरगाह शरीफ जियारत करने के लिए अजमेर में वह आया था, जिसके बाद परिवार से उसका संपर्क टूट गया था.
वहीं परिजनों को अब्दुल सना की मौत की सूचना दे दी गई है, जिस पर परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.