राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पड़ोस में रहने वाले युवक ने आपसी लड़ाई के चलते मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले - अजमेर में बाइक जलाने का मामला

अजमेर शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़गंज क्षेत्र में 2 पक्षों की आपसी रंजिश के चलते घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. पीड़िता ने इस मामले में अपने पड़ोसी बाबू, लखन और उनके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.

case of assault in Ajmer, case of burning of bike in Ajmer
पड़ोस में रहने वाले युवक ने आपसी लड़ाई के चलते मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले

By

Published : Mar 18, 2021, 11:52 AM IST

अजमेर.शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़गंज क्षेत्र में 2 पक्षों की आपसी रंजिश के चलते घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि उनके अपने पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं. वह विधवा हैं और उनका बेटा बाहर काम करता है, जो देर रात को घर आता है.

पड़ोस में रहने वाले युवक ने आपसी लड़ाई के चलते मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले

वहीं उनके पड़ोसी हर वक्त उनसे झगड़ा और गाली गलौज करते रहते हैं. वह अकेली रहती है और उनके पड़ोसी आए दिन उन्हें परेशान करने की नए बहाने ढूंढते रहते हैं. हर दिन होने वाली गाली गलौज और धमकियों से वो परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है. उनका बेटा नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता है और घर पर भी वह अकेली रहती हैं. ऐसे में उनके घर में उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है.

पढ़ें-बकरियां चराने गई युवती से Gang Rape, ब्लैकमेल कर ढाई लाख रुपए मांगे

गुरुवार को भी जब उनके बेटे का दोस्त उनके घर आया तो उनके पड़ोसियों ने उसे मारपीट कर भगा दिया और उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. बीना ने इस मामले में अपने पड़ोसी बाबू, लखन और उनके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details