अजमेर.शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़गंज क्षेत्र में 2 पक्षों की आपसी रंजिश के चलते घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि उनके अपने पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं. वह विधवा हैं और उनका बेटा बाहर काम करता है, जो देर रात को घर आता है.
वहीं उनके पड़ोसी हर वक्त उनसे झगड़ा और गाली गलौज करते रहते हैं. वह अकेली रहती है और उनके पड़ोसी आए दिन उन्हें परेशान करने की नए बहाने ढूंढते रहते हैं. हर दिन होने वाली गाली गलौज और धमकियों से वो परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पड़ोसियों से जान का खतरा है. उनका बेटा नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता है और घर पर भी वह अकेली रहती हैं. ऐसे में उनके घर में उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है.