अजमेर.कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसके अलावा अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से भी खाना तैयार कर गरीब और असहाय लोगों के पास पहुंचा जा रहा है.
इसी बीच जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार को कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि वह भूख से मर रहा है और उसके पास खाने को कुछ नहीं है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए युवक के पास राशन सामग्री पहुंचाई. लेकिन जब प्रशासन राहत सामग्री देने पहुंचा तो चौंक गया.
दरअसल, खानपुरा क्षेत्र का रहने वाले चांद मोहम्मद के घर में उस वक्त मोटरसाइकिल, कूलर फ्रिज सहित सभी सामान उपलब्ध था. ऐसे में जब प्रशासन ने घर में खाद्य सामग्री की पड़ताल की तो फ्रिज में चिकन रखा था. जिसके बाद पुलिस ने झूठी शिकायत करने के मामले में आरोपी पर कार्रवाई की है.