अजमेर.सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित लोहाखान टेंपो स्टैंड के समीप उस समय दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, जब रातों-रात लगाए गए मोबाइल टावर से चिंगारियां निकलने लगी और चिंगारियों ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं देखते ही देखते युवक चिंगारियों से घिर गया और झुलसने लगा.
स्थानीय लोगों ने उसे आग से मुक्त करवाकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भिजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल लोहाखान का रहने वाला विनोद है. विनोद की बहन अंजलि ने जानकारी देते हुए बताया कि वह टेंपो स्टैंड पर आया था, जहां मोबाइल टावर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था. अचानक मोबाइल टावर में हुए हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए.