अजमेर.जिले के धोला भाटा और बालूपुरा के बीच माखुपुरा एस्केप चैनल के नाले में एक ई-रिक्शा चालक बुधवार देर रात को गिर गया. जिसके बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पूर्व पार्षद कैलाश कोमल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात अचानक युवक ई-रिक्शे सहित नाले में गिर गया.
जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, युवक का नाम नंदू सांसी बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक नंदू सांसी के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
पढ़ें:वीसीआर राशि को समझौता समिति में लेने की बजाए इसे भरवाना ही बंद क्यों नहीं कर देती सरकार: रामलाल शर्मा
खुले में शौच को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष...पुलिस को करनी पड़ी हस्तक्षेप
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मूंदड़ी मोहल्ले में व्यापारियों के दो पक्ष खुले में शौच करने को लेकर आमने-सामने हो गए. ऐसे में देखते ही देखते माहौल गर्मा गया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पुहंची और मामले को शांत करवाया. वहीं, दूसरे पक्ष ने खुले में लघु शंका नहीं करने के लिए समझाने की बात को कहा. थाने के उपनिरीक्षक देवाराम चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों को शांत करवा दिया गया है. वहीं, इस मामले में पूर्णता निस्तारण करवाने के लिए नगर निगम को भी इस मामले से अवगत कराया गया है.