राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: यूथ कांग्रेस ने मशालें जलाकर हाथरस की घटना पर जताया विरोध, सीबीआई जांच की मांग की - Rajasthan News

अजमेर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्कल पर मशालें जलकर यूपी के हाथरस में हुई जघन्य घटना पर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने मामले में पीएम के दखल देने और सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं आरोपियों को बचाने की कोशिश का आरोप लगाया है.

अजमेर में हाथरस प्रकरण का विरोध, अजमेर में यूथ कांग्रेस का विरोध, Youth Congress opposes in Ajmer
यूथ कांग्रेस ने मशालें जलाकर जताया विरोध

By

Published : Oct 6, 2020, 3:24 AM IST

अजमेर.देश प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों और दुष्कर्मों को लेकर राजनीतिक विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है. सोमवार को प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा की ओर से हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया. वहीं हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस की ओर से मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में अजमेर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्कल पर सोमवार को देर शाम मशालें जलाकर हाथरस में हुई घटना के खिलाफ जनक्रांति का आह्वान किया.

यूथ कांग्रेस ने मशालें जलाकर जताया विरोध

कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटना के खिलाफ देश के हर नागरिक को जागरूक होकर विरोध करना चाहिए. वहीं सरकार को दुष्कर्म की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने कहा कि हाथरस की जघन्य घटना में यूपी सरकार पर आरोपियों का बचाव करने का आरोप लगाया है.

ये पढ़ें:प्रदेश भर में 15 हजार लोग 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में हुए शामिल, पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा

चिश्ती ने कहा कि गैंग रेप के बाद पीड़िता के साथ दरिंदगी की गई. उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई, वह किसी को बताए नहीं इसलिए उसकी जुबान काट दी गई. पीड़िता की मौत के बाद उसे शव को परिजनों को सौंपने की बजाय उसका पुलिस ने दाह संस्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस ऐसी घटनाओं में अपराधियों को बचाएगा तो घटनाएं बढ़ेगी या कम होगी. अपराधियों को बचाने के लिए साजिश रची गई. सरकारी मशीनरी का भरपूर दुरुपयोग किया गया जो नहीं करना चाहिए था, देश के पीएम को मामले में दखल देना चाहिए और घटना की जांच सीबीआई को देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details