अजमेर.देश प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों और दुष्कर्मों को लेकर राजनीतिक विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है. सोमवार को प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा की ओर से हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया. वहीं हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस की ओर से मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में अजमेर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्कल पर सोमवार को देर शाम मशालें जलाकर हाथरस में हुई घटना के खिलाफ जनक्रांति का आह्वान किया.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटना के खिलाफ देश के हर नागरिक को जागरूक होकर विरोध करना चाहिए. वहीं सरकार को दुष्कर्म की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने कहा कि हाथरस की जघन्य घटना में यूपी सरकार पर आरोपियों का बचाव करने का आरोप लगाया है.