अजमेर.यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की बातों के खिलाफ कोई बोलता है तो उसे राष्ट्रवाद और देशद्रोही के पैमाने पर नापा जाता है. उन्होंने कहा कि वो अंधे युग की शुरुआत करना चाहते हैं, जो लोग उनसे बात करना चाहते हैं वो उसे रोकना चाहते है, लेकिन ऐसा हो नही पाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों से बात नहीं करना चाहती है किसानों का माखौल उड़ाते हैं.
लाम्बा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि आंदोलन कर रहे वो आन्दोलनजीवी हैं, हां कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता आन्दोलनजीवी है. उन्होंने कहा कि आंदालनों ने भारत को भारत बनाया है. सदियों की गुलामी को तोड़कर शहीदे आजम भगत सिंह आंदोलन जीवी थे, जिन्होंने ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था. महात्मा गांधी आंदोलन जीवी थे, जिंदगी भर अंग्रेजों से लड़ते रहे. आखिरकार जिन्होंने अंग्रेजों की पैरवी की मुखबिरी की उनकी गोली का शिकार बने. उस दौर में लाखों नौजवानों ने शहादते दीं आंदोलन किए, उन आंदोलन जीवीयों की दी हुई आजादी को ही आज हम भोग रहे हैं.