राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले अंग्रेजों ने डराया, अब बीजेपी डरा रही है...हम डरने वाले नहीं लड़ने वाले आंदोलनजीवी हैंः सीताराम लांबा - Ajmer News

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की बातों के खिलाफ कोई बोलता है तो उसे राष्ट्रवाद और देशद्रोही के पैमाने पर नापा जाता है. उन्होंने कहा कि वो अंधे युग की शुरुआत करना चाहते हैं, जो लोग उनसे बात करना चाहते हैं वो उसे रोकना चाहते है, लेकिन ऐसा हो नही पाएगा.

Sitaram Lamba, यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा

By

Published : Feb 12, 2021, 9:31 AM IST

अजमेर.यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की बातों के खिलाफ कोई बोलता है तो उसे राष्ट्रवाद और देशद्रोही के पैमाने पर नापा जाता है. उन्होंने कहा कि वो अंधे युग की शुरुआत करना चाहते हैं, जो लोग उनसे बात करना चाहते हैं वो उसे रोकना चाहते है, लेकिन ऐसा हो नही पाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों से बात नहीं करना चाहती है किसानों का माखौल उड़ाते हैं.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा

लाम्बा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि आंदोलन कर रहे वो आन्दोलनजीवी हैं, हां कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता आन्दोलनजीवी है. उन्होंने कहा कि आंदालनों ने भारत को भारत बनाया है. सदियों की गुलामी को तोड़कर शहीदे आजम भगत सिंह आंदोलन जीवी थे, जिन्होंने ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था. महात्मा गांधी आंदोलन जीवी थे, जिंदगी भर अंग्रेजों से लड़ते रहे. आखिरकार जिन्होंने अंग्रेजों की पैरवी की मुखबिरी की उनकी गोली का शिकार बने. उस दौर में लाखों नौजवानों ने शहादते दीं आंदोलन किए, उन आंदोलन जीवीयों की दी हुई आजादी को ही आज हम भोग रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः'पपला' की आज कोर्ट में पेशी, मिलने पहुंचे पिता ने जब भावुक होकर कहा...

उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद फिर से वो गुलामी का दौर आ रहा है. हमे फिर से डराने की कोशिशें हो रही हैं. हम बता देना चाहते है कि आन्दोलनजीवी डरेंगे नहीं आंदोलन करेंगे. लाम्बा गुरुवार देर शाम अजमेर में थे, यहां राजा साइकिल चौराहे के निकट चाय की थड़ी पर उन्होंने स्थानीय यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर चर्चा की.

बता दें, राहुल गांधी के 13 फरवरी को अजमेर जिले के किशनगढ़, सुरसुरा, रुपनगढ़ और नागौर जिले के परबतसर और मकराना के दौरे को लेकर यूथ कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा ने इन जगहों का दौरा किया. उन्होंने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया. यूथ कांग्रेस का तीन जगहों पर राहुल गांधी के स्वागत का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details