ब्यावर (अजमेर). भाजपा कृषि कानून को जहां किसानों का विकास करने वाला बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे काला कानून बताते हुए केन्द्र सरकार को तानाशाह करार दे रहे हैं. ब्यावर में कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया.
अजमेर में कांग्रेस संगठनों का चक्का जाम, ब्यावर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर युवा कांग्रेस ने यहां प्रदर्शन किया. शहर युवा कांग्रेस ने शनिवार को 1 घंटे का चक्का जाम किया. किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए सेंदड़ा रोड स्थित गोविंदपुरा बाईपास के समीप विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र पाल पंवार के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चक्का जाम के कारण 1 घंटे तक ब्यावर शहर को जोड़ने वाला गोविंदपुरा बाईपास का मार्ग पूरी तरह बाधित रहा. चक्का जाम के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का 12-13 फरवरी को राजस्थान दौरा...हनुमानगढ़ गंगानगर और नागौर में कर सकते हैं किसान सम्मेलन
शहर सिटी थाना के डिप्टी हीरालाल सैनी सदर सीआई सुरेंद्र सिंह जोधा ने कानून व्यवस्था को माकूल बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाला. युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच 1 घंटे का धरना प्रदर्शन चक्का जाम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चक्का जाम के दौरान युवा कांग्रेसी नेता मनोज चैहान, कांग्रेस पार्षद रामनिवास सेन, राजेंद्र तुनगरिया, पार्षद मजीद भाई कुरैशी, बालूराम सेन, सूबेदार मोहन सिंह, अजीत, माणक बोहरा, प्रहलाद सेन, संपत्ति बोहरा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
केकड़ी में भी हुआ चक्का जाम
कृषि कानूनों के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केकड़ी में चक्का जाम किया. एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने अजमेर रोड़ पर बीजासण माता मंदिर के समीप दोपहर 12 बजे मार्ग के बीच बैठकर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. चक्का जाम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. इसके बाद एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
केकड़ी में एनएसयूआई ने किया चक्का जाम चक्का जाम में एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष लेखराज जाट, प्रदेश सचिव प्रणव माथुर, गोमा जाटदीपक डसाणिया, राजेश मेघवंशी, रमेश साहु, राकेश चैधरी, नरेश डसाणिया, देवराज सिंह राठौड़, जयकुमार, सीताराम पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.