अजमेर. जिले में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. इसको लेकर NSUI और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ जिला कलेक्टर से शिकायत की है. प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. स्कूलों का समय नहीं बढ़ाने पर यूथ कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ता स्कूलों में जाकर दर्शन करेंगे.
अजमेर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. सुबह धुंध के साथ तापमान में गिरावट होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में सुबह 7 बजे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है. वहीं, सर्दी का सितम बढ़ने के बावजूद भी निजी विद्यालय अपने स्कूलों का समय नहीं बढ़ा रहे हैं. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकायत की है.