राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः शादी में जाने के लिए तैयार हो रहे युवक का फंदे पर लटका मिला शव

अजमेर के पहाड़गंज में 19 वर्षीय युवक का घर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शादी के माहौल में फंदे पर लटके युवक को देखते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

Ajmer news, युवक ने की आत्महत्या, क्लॉक टावर थाना, Rajasthan news, अजमेर में आत्महत्या मामला
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 18, 2020, 7:59 PM IST

अजमेर.शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित पहाड़गंज में रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली है. घर में शादी का माहौल चंद मिनटों में काफूर हो गया. वहीं मृतक पहाड़गंज निवासी 19 वर्षीय गजानन खींची था. जिसने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.

युवक ने की आत्महत्या

मृतक के मामा शाम चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में चचेरे भाई की शादी होने से सभी खुश नजर आ रहे थे. जहां गजानन भी तैयार होने के लिए कमरे में घुसा और काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो कुछ अनहोनी का अंदेशा परिजनों को हुआ. इस पर उन्होंने कमरे में झांका तो गजानन की फंदे पर झूलती हुई लाश नजर आई.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: बेरोजगारी भत्ते का सच, जब ईटीवी भारत ने पूछा सवाल, तो मंत्री डोटासरा ने जोड़े हाथ

उन्होंने आनन-फानन में शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने गजानन को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद गजानन के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्लॉक टावर थाने के भगवत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बारहवीं कक्षा का छात्र था, आखिर उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त क्यों किया अभी तक इस कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मौके पर किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. साथ ही परिजनों ने गजानन के डिप्रेशन में होने की बात को भी नकारा है. वहीं फिलहाल आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details