अजमेर.शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि नाका बाजार आम का तालाब क्षेत्र में रहने वाले ओम प्रकाश कोहली ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस को बड़े भाई मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि ओमप्रकाश राजमिस्त्री का कार्य करता था. वह दोपहर को खाना-खाने के बाद कमरे पर चला गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया. जब घरवालों ने अंदर देखा तो वह चुन्नी का फंदा लगाकर पंखे पर लटका मिला.
पढ़ें:उर्स 2020ः जायरीनों के लिए बनाई गई कायड़ विश्राम स्थली, सभी मूलभूत सुविधाओं का रखा जा रहा है ध्यान
थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ना ही मृतक के आसपास किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल मौत के कारणों का पता लगा रही है.