राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे - Ajmer News

अजमेर पुलिस ने सोमवार देर रात एक युवती के आत्महत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

girl commits suicide in ajmer, Ajmer News
युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Sep 28, 2021, 11:21 AM IST

अजमेर.जिले केक्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में एक युवती के फांसी लगाकर अपनी जान देने के मामले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते युवती के मामा ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें- रीट में चीटः पत्नी के लिए पति तो साले के लिए जीजा दे रहा था रीट परीक्षा, धरे गए

क्लॉक टॉवर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली युवती ने ओढ़नी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी. युवती का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक युवती को दो महीने पहले उसके पति ने छोड़ दिया था. तब से वह अपने पीहर में ही रह रही थी.

इस दौरान मसूदा नाड़ी, हरिजन बस्ती निवासी सन्नी वाल्मीकि नाम का युवक युवती को परेशान कर रहा था. सन्नी पूर्व में भी युवती को बहला फुसलाकर ले गया था और कई दिनों तक उसके साथ रहा. इस कारण युवती का वैवाहिक रिश्ता भी टूट गया. युवती ने सन्नी को उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद करने का ताना दिया. तब सन्नी ने युवती से कोई रिश्ता नहीं रखने और उसके गंदी गालियां दी. साथ उसने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाया.

युवक की कही बातों से आहत होकर युवती डिप्रेशन में आ गई और उसने घर पर ही अपनी ओढ़नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके से युवती के शव को फंदे से उतारा और उसे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

इसके बाद भारती के मामा मोहन सिंह ने सन्नी वाल्मीकि पर आत्महत्या के लिए युवती को उकसाने का आरोप लगाते हुए क्लॉक टावर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने देर रात आरोपी सन्नी वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिस ओढ़नी से युवती ने फांसी लगाई थी वह भी बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details