पुष्कर(अजमेर).सावित्री माता रोपवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही के चलते सोमवार शाम श्रद्धालु रोपवे की केबिन से असंतुलित होकर सावित्री माता पहाड़ी पर जा गिरा. हादसे में श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर किया गया है. गनीमत रही कि केबिन में सवार अन्य श्रद्धालुओं ने अपना संतुलन बनाए रखा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बेंगलुरु निवासी जयंत नायक पुत्र जनार्दन नायक (50 साल) अपने साथियों के साथ रोपवे में बैठकर तीर्थ नगरी पुष्कर के दुर्गम पहाड़ी पर स्थित सावित्री माता मंदिर के दर्शन करने जा रहा था. इस दौरान केबिन के मंदिर के पास पहुंचने से पहले बंदर केबिन का कांच टूटा होने के कारण अंदर घुस गए. जिससे श्रद्धालु घबरा गए और असंतुलित होकर केबिन के दरवाजे की तरफ गिर गए. जिसके बाद केबिन का गेट अचानक खुलने से जयंत नायक नीचे पहाड़ी पर गिर गया. रोपवे प्रशासन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से घायल को अजमेर रेफर कर दिया गया.