अजमेर.अजमेर में सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ रखा है. लोगों ने चोरी के शक में युवक को पकड़कर पहले उसकी धुनाई की. बाद में उसके सिर और भौहों के बाल भी काट दिए. खास बात यह रही कि घटना की भनक लगने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
अजमेर में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रामगंज थाना क्षेत्र के गुजर वाड़ा इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लोगों के चुंगल में फंसे युवक पर बैटरी चोरी का आरोप है. क्षेत्र के लोगों ने युवक को पकड़कर पहले उसकी धुनाई कर डाली, उसके बाद उसके कपड़े फाड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया. इंसानियत को शर्मसार करते हुए कई लोग युवक से मारपीट करने से भी बाज नहीं आए.