राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चोरी के शक में युवक को पकड़कर पीटा, बाल काटे...Video Viral - video viral

अजमेर में एक युवक को चोरी के शक में पकड़कर स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने युवक के बाल भी काट दिए. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अब हरकत में आई है.

चोरी का शक, अजमेर में युवक को पीटा , वीडियो वायरल , अजमेर समाचार , suspicion of theft , Youth beaten up in Ajmer,  video viral , Ajmer News
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 11, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 10:11 PM IST

अजमेर.अजमेर में सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ रखा है. लोगों ने चोरी के शक में युवक को पकड़कर पहले उसकी धुनाई की. बाद में उसके सिर और भौहों के बाल भी काट दिए. खास बात यह रही कि घटना की भनक लगने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रामगंज थाना क्षेत्र के गुजर वाड़ा इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लोगों के चुंगल में फंसे युवक पर बैटरी चोरी का आरोप है. क्षेत्र के लोगों ने युवक को पकड़कर पहले उसकी धुनाई कर डाली, उसके बाद उसके कपड़े फाड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया. इंसानियत को शर्मसार करते हुए कई लोग युवक से मारपीट करने से भी बाज नहीं आए.

पढ़ें:Viral Video: बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

युवक लगातार लोगों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी को उसपर तरस नहीं आया और तो और लोगों ने उसके बाल भी काट दिए. सर के बाल काटने के साथ-साथ उसकी की आंखों के ऊपर की भौहों को भी काट दिया. जानकारी यह भी है कि क्षेत्र के लोगों के चोर पकड़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और लौट गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद रामगंज थाना पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच शुरू की है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details