अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर उर्स की शुरुआत गुरुवार को झंडे की रस्म के साथ शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर जिला पुलिस ने अपनी कमर को कस लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार उर्स के दौरान 5 हजार 500 जवान लगाए गए हैं. जहां दरगाह शरीफ जवानों के सुरक्षा चक्र में रहेगी.
पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जाप्ते को अजमेर बुला लिया गया है. जिसमें उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक और निरीक्षक भी शामिल होंगे. जिनको दरगाह सुरक्षा में अलग-अलग पारियों में तैनात किया जाएगा. राष्ट्रदीप ने कहा कि उर्स के दौरान तीन पारियों में जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
दरगाह क्षेत्र में भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए बेरिकेड्स के साथ ही जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. दरगाह बाजार रामप्रसाद घाट पर भी आधा जाप्ता तैनात कर दिया गया है. जिससे कि आने जाने वाले यात्रियों को चेक किया जा सके. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति उर्स के दौरान अजमेर में प्रवेश ना करे, इसका भी खासतौर से ध्यान रखा जाएगा. वहीं देश और दुनिया से आने वाले जायरीन के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर भी सुरक्षा जाप्ते के पूर्ण इंतजाम किए गए हैं.