राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: दिल्ली में आप पार्टी की जीत पर कार्यकर्त्ताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई चादर - राजस्थान की खबर

दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद पार्टी कार्यकर्त्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. अजमेर में आप पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने दिल्ली में सरकार बनने की खुशी जाहिर की. वहीं पार्टी की शानदार जीत के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंच कर चादर चढ़ाई.

अजमेर की खबर, workers offered prayer
दरगाह पर चादर चढ़ाते कार्यकर्त्ता

By

Published : Feb 13, 2020, 12:29 AM IST

अजमेर.देश की राजधानी में आप की सरकार बनने के बाद अजमेर में आप पार्टी के कार्यकर्त्ता में उत्साह का संचार हुआ है. आप पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने अजमेर में जीत का जश्न मनाया. इसके बाद कार्यकर्त्ता देहली गेट जुटे जहां से जुलूस के रूप में पार्टी के कार्यकर्त्ता ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर चढ़ाने पहुंचे. जहां आस्ताने शरीफ में चादर और अकीदत के फूल पेश कर शुकरान अदा किया.

आप पार्टी की जीत पर कार्यकर्त्ताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई चादर

आप पार्टी कार्यकर्त्ता कीर्ति पाठक ने बताया कि दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि किसी धर्म जाति या विभेद के आधार पर नही विकास के काम करने पर वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के काम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिना फर्क किये सबके लिए काम किया उसी का नतीजा है कि दिल्ली की जनता ने 70 सीटों में से आप पार्टी को 62 सीटे मिली हैं.

पढ़ें:दौसाः गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा ने गणेश जी को सौंपा ज्ञापन

आप पार्टी कार्यकर्त्ता रियाज मंसूरी ने बताया कि दिल्ली में आप पार्टी की सरकार बनने की ख़ुशी में कार्यकर्त्ता जुलूस के रूप में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पंहुचकर शुकरान चादर पेश की है. साथ देश में अमन चैन और भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी गई है. जुलुस में सभी धर्म के लोगो ने शामिल होकर दिल्ली में आप पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details