राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: स्वामी विवेकानंद पार्क के कार्यादेश जारी, 2.25 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा पार्क - ajmer latest news

अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोटड़ा में 6 हजार 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 2.55 करोड़ की लागत से स्वामी विवेकानंद पार्क कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके तहत पार्क का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज
स्वामी विवेकानंद पार्क के कार्यादेश जारी

By

Published : Feb 27, 2021, 5:55 PM IST

अजमेर. शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोटड़ा में 6 हजार 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 2.55 करोड़ की लागत से स्वामी विवेकानंद पार्क कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें पार्क का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. पार्क की भूमि समतलीकरण का कार्य चल रहा है और आस-पास क्षेत्र से झाड़ियां हटाई गई हैं.

वहीं, पार्क में मुख्यद्वार और शौचालय का निर्माण कार्य प्रगतिरत है. जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुराहित और नगर निगम आयुक्त व अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव प्रोजेक्टस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा कोटडा स्थित अजमेर विकास प्राधिकरण की ओसीफ (वुडलैण्ड) में स्वामी विवेकानंद पार्क बनाया जा रहा है.

पढ़ें:अपने संसदीय क्षेत्र दौरे पर पहुंचे राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

पार्क में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और दर्शन की कल्पनाओं को साकार किया जाएगा. जिस क्षेत्र में पार्क का निर्माण निर्माण किया जा रहा है. वहां यातायात का दबाव कम होने की वजह से आने वाले लोगों को शांत वातावरण मिलेगा. जिससे उन्हें ध्यान और योग करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के साथ पयर्टक स्वामी जी की शिक्षाओं और दर्शन को समझ सकेंगे.

चारों ओर रहेगी हरियाली ही हरियाली..

विवेकानंद पार्क में हरियाली ही हरियाली होगी. यहां पर लैंड स्कैपिंग, वृक्षारोपण के साथ वॉकिंग ट्रेल का निर्माण किया जाएगा. यहां आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को केफेटेरिया की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा लैंड स्केपिंग और वृक्षारोपण यहां आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

यह रहेगी प्रमुखता...

पार्क में आरसीसी की मचान, गजीबों और गुमटी का निर्माण किया जाएगा. साथ ही उपजाऊ मिट्‌टी के भराई के पश्चात गार्डन विकसित करने का कार्य किया जाएगा. पार्क में विभिन्न पाथ-वे का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रमुख रूप से इंटर लॉकिंग टाइल्स, कोबल स्टोन ओर फ्लोरिंग का कार्य किया जाएगा. साथ ही विभिन्न प्रकार की मिट्‌टी के माउंडस, का कार्य किया जाएगा. यहां आने वाले लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाई जाएंगी. इसी प्रकार विभिन्न प्रकार के प्लांटर का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा स्मारक पर फ्लड लाइट, डेकोरेटिव पोल, छोटी लाइट लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details