राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुष्कर में सरकार की ओर से हुआ रुद्राभिषेक, राठौड़ बोले-सरोवर में सीवरेज के पानी को रोकने के लिए काम जल्द होगा शुरू - पुष्कर में रुद्राभिषेक

पुष्कर में राज्य सरकार की ओर से सावन के आखिरी सोमवार को रुद्राभिषेक किया (Rudrabhishek in Pushkar by government) गया. इसमें उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सहित स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया. इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि जल्द ही पुष्कर सरोवर में जा रहे सीवरेज के पानी को रोका जाएगा. साथ ही ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू होगा.

Work on sewage water in Pushkar Sarovar to start soon, says RTDC Chairman
पुष्कर में सरकार की ओर से हुआ रुद्राभिषेक, राठौड़ बोले-सरोवर में सीवरेज के पानी को रोकने के लिए काम जल्द होगा शुरू

By

Published : Aug 8, 2022, 7:04 PM IST

अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में राजस्थान सरकार की ओर से सावन माह के आखिरी सोमवार को रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सहित स्थानीय कांग्रेसी रुद्राभिषेक कार्यक्रम में मौजूद रहे. रुद्राभिषेक कार्यक्रम से पहले आरटीडीसी की पुष्कर सरोवर होटल के जीर्णोद्धार का भी शुभारंभ हुआ. इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि सीएम गहलोत ने पुष्कर सरोवर में सीवरेज के पानी को रोकने को लेकर घोषणा की थी. इस पर जल्द काम शुरू (Work on sewage water in Pushkar Sarovar) होगा.

दरअसल, आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पुष्कर के समीप नांद गांव से है. राठौड़ ने पूर्व में रुद्राभिषेक की इच्छा जताई थी. सावन के आखिरी सोमवार को रुद्राभिषेक का आयोजन प्रेम प्रकाश आश्रम में किया गया. रुद्राभिषेक का आयोजन निजी स्तर पर न होकर सरकारी स्तर पर हुआ. अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने रिश्तेदार और स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इससे पहले आरटीडीसी की पुष्कर सरोवर होटल के जीर्णोद्धार का कार्यक्रम भी हुआ. राठौड़ ने खुद स्वीकार किया कि पुष्कर की 24 कोसी परिक्रमा के दौरान उन्होंने रुद्राभिषेक पुष्कर में करवाने की इच्छा जाहिर की थी.

पढ़ें:Sawan Somvar 2022 : देवस्थान विभाग ने 44 शिव मंदिरों में कराया रुद्राभिषेक, शकुंतला रावत ने इस मंदिर में किया जलाभिषेक

ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोद्धार के मुद्दे पर यह बोले राठौड़: राठौड़ ने कहा कि ब्रह्मा मंदिर राष्ट्रीय धरोहर है. भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन है. राजस्थान सरकार चाहते हुए भी ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं करवा पा रही है. कलेक्टर ने बार-बार केंद्र सरकार को ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पत्र लिखें (Brahma mandir renovation) है. उन्होंने कहा कि पुष्कर 24 कोसी पदयात्रा के दौरान भी इस मामले को उठाया गया था. सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी आग्रह किया गया है.

राठौड़ ने कहा कि ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए निविदाएं ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्रह्मा मंदिर का भव्य स्वरूप नजर आएगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर सरोवर में सीवरेज के पानी के जाने के मामले में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भावना थी कि पवित्र सरोवर में गंदा पानी जाने से रोका जाए. राठौड़ ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने बजट में पुष्कर सरोवर में सीवरेज का पानी जाने से रोकने के लिए घोषणा की थी. राठौड़ ने बताया कि सरोवर में गंदा पानी को रोकने का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है.

पढ़ें:जागेश्वर धाम पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, किया महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक पाठ

24 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याएं होंगी दूर: राठौड़ ने कहा कि पुष्कर तीर्थ की 24 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं को आने वाली समस्याओं से मैं खुद रूबरू हुआ हूं. उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत को पुष्कर परिक्रमा मार्ग की समस्याओं से अवगत करवाया गया है. राठौड़ ने कहा कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के समान ही पुष्कर तीर्थ का भी परिक्रमा मार्ग है. उन्होंने बताया कि पुष्कर तीर्थ की परिक्रमा उन्होंने पैदल 5 दिन में पूरी की. राठौड़ ने कहा कि परिक्रमा मार्ग कई जगह पर काफी दुर्गम है. परिक्रमा मार्ग के विकास को लेकर भी जल्द कार्य योजना तैयार की जाएगी.

पढ़ें:ब्रह्मा मंदिर में महंत की खाली गद्दी पर बोले शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ, महंत परंपरा ना हो खंडित

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि खाटू श्याम बाबा मंदिर में काफी दुखद घटना घटित हुई है. मृतक आश्रित परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि मैंने ट्रस्टियों से भी बातचीत की है. प्रशासन को सुबह ही मौके पर भेज दिया गया था. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की जा रही है. अव्यवस्था के लिए जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details