अजमेर. राजस्व मामलों की सबसे बड़ी अदालत रेवेन्यू बोर्ड में अभिभाषक संघ के सदस्य दो दिन तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे. अभिभाषक संघ इस विरोध को राज्यव्यापी बनाने की तैयारी में जुटा गया है. संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर सभी 200 विधायकों से संपर्क कर रहे हैं. अभिभाषक संघ की ओर से बुधवार यानी 24 जुलाई से यह विरोध शुरू होगा.
बता दें कि राजस्थान सरकार के मौजूदा बजट के पैरा संख्या 169 का विरोध किया जा रहा है. इस पैरा में जिले में राजस्व अधिकारी से अपील का अधिकार लेकर संभागीय आयुक्त को देने का प्रावधान है. जिसका रेवेन्यू बोर्ड का अभिभाषक संघ विरोध कर रहा है. रेवेन्यू बोर्ड के अभिभाषक संघ के सदस्यों का कहना है कि अजमेर में राजस्व मंडल में वकीलों की हड़ताल से पक्ष कार काश्तकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल से अनजान काश्तकार दूरदराज से रेवेन्यू बोर्ड पहुंच रहे हैं लेकिन हड़ताल की वजह से उनके काम अटक गए हैं. रेवेन्यू बोर्ड में राजस्थान अभिभाषक संघ अपनी मांगों को लेकर अधिक है. राजस्थान बजट के बाद से ही अभिभाषक संघ आंदोलनरत है. वहीं पिछले 6 दिन से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहा है.