राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों का विरोध, महिला कांग्रेस ने बीच सड़क चूल्हे पर पकाई रोटियां

पेट्रोलियम उत्पादों एवं घरेलू गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए चूल्हे पर रोटी सेंकी. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अच्छे दिन दिखाने का वादा कर मोदी सरकार सत्ता में आई, लेकिन महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पाई.

By

Published : Mar 5, 2021, 3:00 PM IST

protest against gas prices, Protest of Mahila Congress in Ajmer
पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों का विरोध

अजमेर. पेट्रोलियम उत्पादों एवं घरेलू गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए चूल्हे पर रोटी सेंकी. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अच्छे दिन दिखाने का वादा कर मोदी सरकार सत्ता में आई, लेकिन महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पाई.

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों का विरोध

जिला मुख्यालय के बाहर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों एवं रसोई गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता अपने साथ चूल्हे रसोई गैस सिलेंडर और रोटी बनाने का सामान भी साथ लेकर आई थी. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने रसोई गैस सिलेंडर को कफन पहना दिया. वहीं रोटियां बेल कर चूल्हे पर रोटियां सेंकी.

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सबा खान ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ने से खाद्य वस्तुओं के भाव भी बढ़ गए हैं. महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. लोगों के घरों का बजट बिगड़ चुका है. खासकर महिलाओं को सबसे ज्यादा घर चलाने में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले भाजपा ने जनता को अच्छे दिन दिखाने का वादा किया था. महंगाई को नियंत्रण करने में विफल केंद्र सरकार ने लोगों को उस दौर में धकेलने को मजबूर कर दिया है, जब नानी, दादी चूल्हे पर रोटियां बनाती थीं.

पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी ने की ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जलाने की कोशिश, वसुंधरा और शेखावत ने सरकार को घेरा

सबा खान ने कहा कि यूपीए सरकार में जब पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 पैसे भी बढ़ जाते थे तो भाजपा के नेता गले में सब्जियां लटका कर नाटक किया करते थे. उस वक्त सवा तीन सौ का घरेलू गैस सिलेंडर मिलता था, लेकिन आज सवा आठ सौ का घरेलू सिलेंडर मिल रहा है. मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद कर दी है.

प्रदेश महिला कांग्रेस की पदाधिकारी मंजू मेघवाल ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ने से लोगों का गृहस्थी चलाना भी मुश्किल हो रहा है. मेघवाल ने मोदी सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों एवं घरेलू गैस सिलेंडर की दरों को कम करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details