राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नसीराबाद सैन्य छावनी में महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी, की लंबी उम्र की कामना - नसीराबाद सैन्य छावनी

अजमेर में नसीराबाद में महिलाओं ने सैन्य जवानों को राखी बांधी (Raksha bandhan 2021). बहनों ने जवानों का मुंह मीठा कराकर उनके दीर्घायु होने की कामना की.

Nasirabad military cantonment, Raksha bandhan 2021
नसीराबाद सैन्य छावनी में रक्षाबंधन

By

Published : Aug 22, 2021, 5:07 PM IST

अजमेर. नसीराबाद में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन उमंग-उत्साह के साथ मनाया गया. नसीराबाद में सुबह से ही दूरदराज से बहनों का आने का सिलसिला जारी रहा. कस्बे में राखी की दुकानों पर भी रौनक नजर आई. इस बार दुकानों पर चाइनीज राखियां देखने को कम मिली.

व्यापारियों ने भी चाइनीज राखियों से दूरी बना रखी. बहनों ने अपने भाईयों के तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु की कामना की. वहीं भाइयों ने रक्षा बंधन पर जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया. नवविवाहित महिलाओं में राखी के प्रति उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर की बहनों ने BSF जवानों को बांधी राखी, बोले- घर की कमी नहीं खली

कस्बे के फ्रामजी गार्डन में महिलाओं ने सैन्य जवानों को भी रक्षा सूत्र बांधा. उन्होंने मुंह मीठा कराकर उनके दीर्घायु की कामना की. इस मौके पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश कंवर राठौड़, पार्षद सरोज बीसा, पूर्व पार्षद तरन्नुम अख्तर, पार्षद महेंद्र डाबी, पार्षद संदीप गुर्जर, एडवोकेट नवाब कुरैशी सहित अन्य मौजूद रहे.

बता दें कि बॉर्डर से लगती पाकिस्तानी सीमा पर 24 घंटे देश के जांबाज जवान डटे हुए रहते हैं. रक्षाबंधन के दिन अपने परिवार और अपनी बहनों से दूर होने की कमी उन्हें महसूस न हो इसीलिए रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से लेकर बॉर्डर तक जवानों को स्थानीय लड़की और महिलाओं ने भी राखी बांधी.

इन जवानों के बीच कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें पहुंची तो इन सीमा सुरक्षा बल के जवानों से लेकर अधिकारियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. जवान कहने लगे कि हम घर से दूर हैं और रक्षाबंधन का त्योहार है, हमें अपनी बहन की याद आ रही थी. लेकिन इन बहनों ने हमें अकेला नहीं रहने दिया और हमारी कलाई भी सुनी नहीं है. इन सब से हमारा हौसला और बढ़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details