अजमेर. जिले की दरगाह थाना पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास अंदर कोट क्षेत्र से महिला तस्कर को दबोचा. महिला तस्कर के कब्जे से 320 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है. साथ ही 18000 रुपए भी बरामद किए हैं.
दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने अंदर कोट क्षेत्र में दबिश दी और यहां गांजा बेच रही बेबी बेगम को दबोचा गया. उसके पास अलग-अलग पुड़िया में 320 ग्राम गांजा मिला.