राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः गांजा बेचती महिला तस्कर गिरफ्तार, 320 ग्राम अवैध गांजा जब्त - अजमेर में गांजा जब्त

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास अंदर कोट क्षेत्र से महिला तस्कर को दबोचा. महिला तस्कर के कब्जे से 320 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है. साथ ही 18000 रुपए भी बरामद किए हैं.

अजमेर में गांजा जब्त, Hemp seized in Ajmer
गांजा बेचती महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 5:12 PM IST

अजमेर. जिले की दरगाह थाना पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास अंदर कोट क्षेत्र से महिला तस्कर को दबोचा. महिला तस्कर के कब्जे से 320 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है. साथ ही 18000 रुपए भी बरामद किए हैं.

गांजा बेचती महिला तस्कर गिरफ्तार

दरगाह थाना अधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने अंदर कोट क्षेत्र में दबिश दी और यहां गांजा बेच रही बेबी बेगम को दबोचा गया. उसके पास अलग-अलग पुड़िया में 320 ग्राम गांजा मिला.

पढ़ें-राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, किसानों के साथ महापंचायत का कार्यक्रम

वहीं, गांजा बेचकर कमाई गई 18430 रुपए की राशि भी बरामद की है. मामले की जांच गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह कर रहे हैं. आरोपी बेबी बेगम से गहनता से पूछताछ की का रही है. माल कहां से लाया गया और किस तरह से ग्राहकों तक नशा पहुंचाती थी. इसकी भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details