राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए महिलाओं ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान, कड़े कानून बनाने की मांग - अजमेर न्यूज

समाजसेवी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हेमंत भाटी के नेतृत्व में अजमेर शहर की विभिन्न महिला संगठन, स्कूल-कॉलेज और कामकाजी महिलाओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की है. महिलाएं करीब 8 हजार पोस्टकार्ड लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचीं.

Prohibition on misdemeanor incidents, अजमेर में महिलाओं ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान
महिलाओं ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

By

Published : Dec 12, 2019, 3:28 PM IST

अजमेर. देश में बढ़ रही रेप की घटना से आहत अजमेर की ग्रुप डी मैडम संस्था से जुड़ी महिलाओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हेमंत भाटी के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान चलाया. अभियान के बाद इकट्ठा हुए करीब 8 हजार पोस्टकार्ड लेकर संस्था से जुड़ी महिलाएं गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. उन्होंने कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

संस्था की पदाधिकारी अलका भाटी ने कहा, कि निर्भया और हैदराबाद केस के बाद महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं. बाहर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने में उन्हें डर लगने लगा है. ऐसी घटनाओं के खिलाफ देश में कड़ा कानून होना चाहिए.

पढ़ेंः केवल बहुमत के आधार पर किसी निर्णय को पास करना ठीक नहीं : पायलट

उन्होंने बताया, कि शहर भर से महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे हैं. जिन्हें डाक के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा. कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी दिया गया है. जिसमें महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग की गई है.

समाजसेवी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हेमंत भाटी ने कहा, कि देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं से महिलाओं में जो असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है, वो समाज के लिए ठीक नहीं है.

पढ़ेंः स्पेशल: अंकल, डेडी - प्लीज, आप मान भी जाओ, प्लास्टिक हमें बीमाल कर देगा, इससे बचाओ

उन्होंने कहा, कि ऐसी घटनाओं से महिलाएं डर गईं हैं. ऐसी घटनाएं महिलाओं के बढ़ते कदमों को पीछे हटाने के लिए मजबूर करती हैं. माता-पिता अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा के लिए बाहर भेजने से कतराने लगेंगे तो देश का भविष्य कैसा होगा. भाटी ने सख्त कानून बनाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details