अजमेर. शहर में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने शनिवार को करवा चौथ का उत्सव मनाया. महिलाओं ने एक निजी रेस्टोरेंट में एकत्रित होकर उत्सव में विभिन्न खेल खेले और उत्सव का सामूहिक रूप से आनंद लिया. करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए विशेष होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करने के साथ-साथ रात को 16 श्रृंगार करके चांद देखकर करवा चौथ का पूजन करती हैं. वहीं इस बार 17 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है.
ऐसे में अजमेर में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने करवा चौथ की थीम पर सामूहिक उत्सव मनाया. सोलह श्रृंगार कर पारंपरिक परिधानों में महिलाओ ने उत्सव में आयोजित विभिन्न खेल खेले, साथ ही उत्सव में महिलाओं ने जमकर सामूहिक नृत्य भी किया.