अजमेर. बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती कई लोगों ने कुछ खास तरीके से मनाया. अजमेर में जहां सुबह से ही गांधी भवन स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि का दौर जारी रहा, वहीं, रैली निकालकर भी गांधीवादी विचारधारा से जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. गांधी जयंती के मौके पर कई युवा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का मन बनाते हुए भी नजर आए.
अजमेर में गांधी जयंती के मौके पर कुछ युवतियों ने टैटू भी बनवाए. टैटू में गांधी के चित्र के साथ उनसे जुड़ी चीजों को भी युवतियों ने अपने हाथों पर टैटू बनवाया और इस तरह से उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने में अपनी सहभागिता निभाने की कोशिश की है.