अजमेर.शहर में कोरोना जन जागरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान में अब महिलाओं का भी समर्थन मिल रहा है. महिला जागृति मंच के बैनर तले करीब 200 महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए स्वच्छता अपनाने और कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण तीन उपाय अपनाने का लोगों को संदेश दिया.
अजमेर में महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली अजमेर में पंचशील इलाके में महिला जागृति मंच के बैनर तले महिलाओं ने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रैली निकाली. रैली में शामिल सभी महिलाओं ने मास्क लगा रखे थे. वहीं, हाथों में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी 3 उपाय से संबंधित स्लोगन के बैनर पोस्टर थामे हुए थी.
रैली के दौरान महिलाओं ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से समझाइश भी की. वहीं, ऐसे लोगों को मास्क कभी वितरण किए. रैली के माध्यम से महिलाओं ने अपने घर क्षेत्र और शहर को साफ सुथरा रखने का भी संदेश दिया. रैली में शामिल महिलाओं ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है. इसलिए आवश्यक है कि लोग स्वच्छता को अपनाएं और अपने घरों के साथ आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखने में सहयोग करें.
पढ़ें-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2021 के मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू
महिलाओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी है, लेकिन इससे अपनापन दूर न हो. सामर्थ्यवान लोग जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें. ऐसा पहली बार कोरोना काल में देखा गया है जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पहला करने और हाथ धोने के साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश देने के लिए बाहर निकली है. महिला जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि रैली के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी.