राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचशील हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पार्क बदहाल, महिलाओं ने आवासन मंडल अधिकारियों को चेताया - अजमेर में बदहाल पार्क

अजमेर के पंचशील सेक्टर 5 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों के लिए बनाए गए पार्क की खस्ता हालत सुधारने की मांग लेकर क्षेत्र की महिलाएं आवासन मंडल कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि 8 दिन में पार्क की दशा नहीं सुधारी गई तो वे मंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगी और मांग पूरी नहीं होने तक धरना देंगी.

demand to improve park, Badhal Park in Ajmer
पंचशील हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बदहाल पार्क

By

Published : Oct 12, 2020, 10:04 PM IST

अजमेर.शहर के पंचशील सेक्टर 5 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों के लिए आवासन मंडल की ओर से बनाया गया पार्क दुर्दशा का शिकार हो रहा है. क्षेत्र की महिलाओं का आरोप है कि वर्षों पहले पार्क तो बना, लेकिन आवासन मंडल ने कभी उसकी सुधि नहीं ली. महिलाओं ने वैशाली नगर स्थित आवास भवन पहुंचकर आवासन मंडल अधिकारी से पार्क की बदहाली दूर करने की मांग की है.

पंचशील हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बदहाल पार्क

पंचशील सेक्टर 5 की हाउसिंग बोर्ड की निवासी महिलाओं ने बताया कि आवासन मंडल ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए पार्क का निर्माण करवाया था, लेकिन पाक की कभी सुध नहीं ली गई. जिस कारण पार्क जंगल जैसा बन गया है. वहीं पार्क में लाइटें नहीं होने की वजह से रात को असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. असामाजिक तत्व शराब और अन्य नशा पार्क में करते हैं.

पढ़ें-Special : भीलवाड़ा में किसानों के चेहरे पर खुशी, बोले- आमदनी बढ़ाने वाला है नया कृषि कानून

एक महिला ने बताया कि पार्क का दरवाजा इतना टाइट हो चुका है कि वह खुलता ही नहीं है. कई पशु दीवार फांदकर पार्क में घुस जाते हैं और कई दिनों तक प्यासे ही रहते हैं. मुश्किल से उन पशुओं को क्षेत्रवासी बाहर निकालते हैं. क्षेत्रवासी एक अन्य महिला ने बताया कि पार्क जब से बना है, तब से आवासन मंडल ने उसकी सुध नहीं ली है. क्षेत्र की महिलाओं ने पार्क की बदहाली दूर करने के लिए आवास भवन पहुंचकर आवासन मंडल अधिकारी से पार्क की दुर्दशा दूर करने की मांग की है, ताकि पार्क का फायदा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खासकर बच्चों को मिल सके.

उन्होंने बताया कि आवासन मंडल के अधिकारियों ने 8 दिन का समय पार्क की दुर्दशा सुधारने के लिए दिया है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि 8 दिन में पार्क की दुर्दशा नहीं सुधारी गई तो क्षेत्र की महिलाएं आवासन मंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगी और मांग पूरी नहीं हो जाने तक धरना देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details