राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या - Women troubled by curfew

अजमेर के अलवर गेट थाना एरिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर एक महिला ने लॉकडाउन और कर्फ्यू लगने की खबर सुनकर आहत और चिंतित हो गई थी. ऐसे में परेशान महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें, आगामी कुछ दिनों में मृतक महिला के बेटी की शादी होनी है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

woman commits suicide  commits suicide in ajmer  ajmer news  अजमेर में कर्फ्यू  curfew in ajmer  महिला ने की आत्महत्या  आत्महत्या  कर्फ्यू लगने से परेशान महिला ने की आत्महत्या  Women troubled by curfew  Woman harassed by curfew commits suicide
कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 16, 2021, 6:36 PM IST

अजमेर.अलवर गेट थाना एरिया स्थित भजनगंज में रहने वाली महिला ने कर्फ्यू और लॉकडाउन लगने की खबर सुनकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, महिला की बेटी की शादी होने वाली है, इससे पहले कर्फ्यू की खबर से डिप्रेशन में आ गई और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या

मृतक महिला के पति सुंदर सिंह ने बताया, उनकी पत्नी उषा देवी के साथ वे नाश्ते का ठेला लगाता हैं. पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन और कर्फ्यू की खबरों को लेकर उनकी पत्नी उषा देवी खासी चिंतित थी. वहीं उनकी बेटी की शादी भी आगामी दिनों में आयोजित होनी है, जिसको लेकर सुंदर गुरुवार को ही बेटी की होने वाली ससुराल बातचीत करके आए थे.

यह भी पढ़ें:उदयपुर: NH- 8 पर खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

सुंदर ने बताया, रात में सबको खाना खाने के बाद जैसे ही कर्फ्यू की खबर सुनी तो उनकी पत्नी सोने की बात कहकर कमरे में चली गई. कुछ समय बाद सुंदर को अंदेशा हुआ और सुंदर ने कमरे में झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. परिजनों की सहायता से फंदे से उतरवाकर तुरंत जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ समय इलाज चलने के बाद उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:मोबाइल पर बात करने से टोका तो भाभी ने की ननद की हत्या

मेडिकल ज्यूरिस्ट की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मोर्चरी पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया. थाने के हेड कांस्टेबल ने कहा, मौत के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details