राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः महिला स्टाफ के साथ मारपीट, सफाई कर्मचारियों ने थाने के बाहर जमकर किया हंगामा - Staff strike

अजमेर में एक युवक द्वारा महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट और अभद्रता से बातचीत करने का मामला सामने आया है. जहां सभी सफाई कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

महिला सफाई कर्मचारी से मारपीट,  Woman sweeper assaulted
महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट

By

Published : Mar 2, 2020, 6:24 PM IST

अजमेर.वार्ड नंबर 47 में सोमवार को एक व्यक्ति ने महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट कर अभद्र बर्ताव किया. जिससे निगम के सफाई कर्मचारी उखड़ गए. ऐसे में सभी कर्मचारी ने सिविल लाइन थाने पर नारेबाजी कर मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उस्मान अली ने किसी बात को लेकर महिला कर्मचारी संध्या नायक के साथ मारपीट कर गाली गलौज कर दी. जिससे सफाई कर्मियों में रोष है. वहीं शास्त्री नगर चुंगी चौराहे पर भी मारपीट को लेकर माहौल गरमा गया है. जिसके बाद सभी कर्मचारी सिविल लाइन थाने पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः जोधपुर: ओसियां में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब 12 विद्यार्थी घायल

महिला कर्मचारी संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई के दौरान जब ठेकेदारों का सामान आया तो वह गाली गलौज करने लगा और जातिसूचक शब्दों से भी महिला कर्मचारी को अपमानित किया. जिस पर महिला ने सफाई ठेकेदार को उचित तरीके से बात करने को कहा. जिस पर गुस्साए ठेकेदार ने महिला कर्मचारी संध्या पर हाथ छोड़ दिया. वहीं इस घटना के बाद सभी महिला और पुरुष कर्मचारी में रोष व्याप्त हो गया और सभी एकजुट होकर सिविल लाइन थाना पर पहुंचे. जहां उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ अनुसूचित जाति का मुकदमा दर्ज कराया गया और मामले की जांच की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details