राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: घर में घुसकर नकदी और जेवरात लूटे फिर महिला को उतारा मौत के घाट... - Ramganj Police Station Area

अजमेर में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. रामगंज थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे में दो महिलाओं की हत्या की वारदात सामने आ चुकी है. सोमवार को घर में घुसकर बदमाशों ने महिला से नकदी और जेवरात लूटे. उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने लूट और हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्थान क्राइम  लूट के बाद हत्या  रामगंज थाना एरिया  हत्या और लूट की खबर  ajmer news  rajasthan news  rajasthan today news  today crime  crime news  loot and murder news
लूट के बाद महिला की हत्या

By

Published : Nov 2, 2020, 7:35 PM IST

अजमेर.रामगंज थाना एरिया में लूट के साथ-साथ हत्या का मामला भी सामने आया है. पहले बदमाश घर में घुसकर नकदी और जेवरात की चोरी करते हैं, उसके बाद महिला को मौत के घाट उतारकर वहां से फरार हो जाते हैं. फिलहाल, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

लूट के बाद महिला की हत्या

हबीब नगर निवासी आशिक अली ने बताया कि उसके माता-पिता की तबीयत खराब है. ऐसे में वह रात में सोने के लिए रोजाना वहां जाता है. सोमवार रात भी वह अपने माता-पिता के पास गया हुआ था. जब सुबह आया तो उसकी पत्नी अचेत हालत में पड़ी हुई मिली. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और पायजेब लूटी है.

यह भी पढ़ें:अजमेरः वृद्धा का मिला हाथ-पैर बंधा शव, पोते ने दर्ज कराया मामला

रामगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. साथ ही लूट और हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. डीएसपी मुकेश सोनी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल से जांच करवाई. सोनी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:अजमेर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों एक ही दिन में 3 मकानों को बनाया निशाना

गौरतलब है कि रविवार सुबह गुमशुदा बुजुर्ग के हाथ-पांव बंधे हुए ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद हुई थी. वहीं महिला की हत्या के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल, हत्या की वारदात का खुलासा नहीं हो सका था. वहीं दूसरी ओर आए दिन घट रहे ऐसे वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन चुके हैं. वहीं आमजन पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details