राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिल्मी अंदाज में महिला के साथ चैन स्नैचिंग, वारदात CCTV में कैद - rajasthan

शहर में दिन दहाड़े खुलेआम लूट ,चोरी, डकैती और चैन स्नैचिंग की वारदात होना आम बात हो चुकी है. ऐसे में आम आदमी अब अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है.

चैन स्नैचिंग की वारदात

By

Published : May 3, 2019, 8:41 PM IST

अजमेर. शहर के कोटडा इलाके से स्कूटी से घर पर जा रही शिक्षिका को दो बदमाशों ने निशाना बनाते हुए चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़िता शिक्षिका अंजना अग्रवाल ने क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है.

CCTV में कैद वारदात

पुलिस की मुहीम, 'आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर' का उल्टा नजर आ रहा है. अब आमजन में डर और अपराधियों में विश्वास जैसी घटनाएं सामने आने लगी है. इस पूरे मामले में दो बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं, जिसका वीडियो पुलिस को भी दिया गया है. जिसमें दो आरोपी शिक्षिका अंजना का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं.
पीड़िता अंजना अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 22 अप्रैल को कोटडा स्थित स्कूल से अपने घर की ओर आ रही थी. इसी बीच हेलमेट पहने दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और चलती हुई स्कूटी से दो तोला सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए.
जब तक पीड़िता कुछ समझ पाती, आरोपी उनकी आंखों से ओझल हो गए. इस मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता के घर के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली. जिसमें 2 युवकों की पहचान हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अजमेर लोकसभा चुनाव के चलते मामला दर्ज करने में देरी हुई.
आपको बता दें, पीड़िता अंजना अग्रवाल ने इस मामले में क्रिश्चियन गंज थाने को 22 अप्रैल को जानकारी दी थी जिस पर पुलिस ने चेन स्नेचिंग मामले में 1 मई को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details