राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला, पूर्व पति ने ही की वारदात

अजमेर में घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला (ex husband attack on woman) सामने आया है. महिला ने बताया कि हमला करने वाला आरोपी उसका पूर्व पति है जो अक्सर उसे धमकाता रहता है. महिला का राजकीय वाईएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला पर धारदार हथियार से हमला
महिला पर धारदार हथियार से हमला

By

Published : Sep 19, 2022, 5:24 PM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में आज उस समय सनसनी फैल गयी जब दो युवकों ने घर में घुसकर दो महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला (ex husband attack on woman) कर दिया. घटना में एक महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. घुसकर बहू और सास पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.

मदनगंज थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि घटना किशनगढ़ के अग्रसेन बिहार कॉलोनी क्षेत्र की है जहां सुनीता मेघवाल और उसकी सास गीता देवी और किरायेदार घर पर ही थी. तभी दो युवक राजू रेगर और राहुल उसके घर में घुस आए और महिला को जबरन साथ ले जाने लगे. विरोध करने पर राजू ने दोनों महिलाओं पर धारदार हथियार से (Knife attack in ajmer) हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल सुनीता को राजकीय वाईएन अस्पताल पहुंचाया गया. सुनीता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पढ़ें.Pushkar Woman Found Dead: पति ने किया था पत्नी का कत्ल, महिला समेत तीन गिरफ्तार

पीड़िता सुनीता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजू रेगर उसका पूर्व पति था जिससे पहले उससे दबाव में शादी की. वह उससे रोज मारपीट करता था. आज अचानक वह घर में आ गया और जबरदस्ती उसे साथ ले जाने लगा. उसने विरोध किया तो आरोपी युवक ने गला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि राजू ने उसकी बेटी को भी मार डाला था और अब वह उसे भी परेशान कर रहा है. मदनंगज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details