अजमेर.दरगाह बाजार क्षेत्र में इन दिनों जायरीनों और दुकानदारों के बीच झड़प और मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोमवार को भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दरगाह बाजार के एक दुकानदार और महिला जायरीनों के बीच झड़प और मारपीट का नजारा देखने को मिला.
वीडियो में नजर आ रही महिला का कहना है कि दुकानदार ने उस पर हाथ उठाया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ ही मारपीट तक शुरू हो गई. इसके बाद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की. नाकाम रहने पर पुलिस की मदद लेनी पड़ गई. लगातार जायरीनों से हाथापाई और मारपीट करने की वीडियो सामने आ रहे हैं. हालांकि, महिला ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि दुकानदार ने महिला पर हाथ उठाया, जिसके बाद मामला गरमा गया.