अजमेर. प्रदेश में उर्स मेले में देश और दुनिया से जायरीन का गरीब नवाज के दर हाजरी लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं देश की प्रमुख राजनैतिक हस्तियां भी चादर की शक्ल में अपनी खिराजे अकीदत का नजराना पेश कर रहे हैं.
ममता बनर्जी की ओर से दरगाह में चढ़ाई गई चादर मंगलवार को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव शेख गुलाम रब्बनी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के द्वारा दिया गया चादर लेकर दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने अस्ताने शरीफ में मखमली चादर और अक़ीदत के फूल चढ़ाये गए.
पढ़ें:यूथ कांग्रेस चुनाव में बीकानेर का दबदबा, धनपत चायल बने बीकानेर अध्यक्ष
रब्बानी ने बताया कि देश में नोटबन्दी, जीएसटी, को लेकर देश की जनता के साथ ज्यादतियां की गई है. हाल ही में सीएए, एनआरसी और एनआरपी की मार हम सह रहे है इससे मुसलमान ही नहीं बल्कि समाज भी प्रभावित है.
33 यूनिवर्सिटी इसके विरोध में आंदोलनरत है. वहीं विद्यार्थी आंदोलन भी कर रहे हैं. भारतवर्ष की शांति के लिए मंगलवार को ख्वाजा गरीब नवाज में दुआ की गई और साथ ही कामना की गई है कि देश में जो यह सब हो रहा है, वह खत्म हो और फिर से हमारा भारत हमे वापस मिल जाए.