अजमेर. शादी समारोह संचालकों ने नगर निगम के आदेश का विरोध किया है. इन लोगों का कहना है कि नियमानुसार 60 फीट की रोड की अनिवार्यता की जगह 30 फीट रोड किया जाना चाहिए. बता दें कि 2 दिन पहले अजमेर के लक्ष्मी नयन गार्डन में हादसे हुए थे. इसके बाद नगर निगम ने आदेश जारी किए थे.
अजमेर में शादी समारोह संचालकों ने नगर निगम के आदेश का किया विरोध आदेश के अनुसार समारोह स्थल संचालन के लिए कम से कम 60 फीट चौड़ी रोड होना जरूरी है. अजमेर में अधिकतर समारोह स्थल 60 फीट से कम चौड़ी रोड पर स्थित है. इसके कारण आदेश के अनुसार में संचालित नहीं किए जा सकते हैं. इसी क्रम में अजमेर जिले के समस्त समारोह स्थल संचालकों ने बैठक आयोजित कर नगर निगम के आदेश का विरोध किया है.
इन लोगों का कहना है कि अजमेर में बहुत कम समारोह स्थल ऐसे हैं, जिनका 60 फीट से चौड़ी रोड है. अगर इसी आधार पर समारोह स्थल को बंद कराया जाएगा, तो समारोह स्थल संचालकों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट गहरा जाएगा. लक्ष्मी नयन की घटना में आरोपी शराब के नशे में होने के कारण से लोगों को टक्कर मार दिया था.
यह भी पढ़ें-जेके लोन में बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार की कार्रवाई...डॉ. दुलारा को हटाकर डॉ. मूंदड़ा को बनाया नया अधीक्षक
इन लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण शादी समारोह से जुड़े व्यवसाय नुकसान झेल रहा है. इन लोगों ने कहा है कि सरकार इस फैसले को जल्द से जल्द सुधार करें, नहीं तो मजबूर होकर उन्हें जयपुर आकर अपनी बात रखनी पड़ेगी.