अजमेर.अजमेर में हुई झमाझम बारिश से कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पहाड़ के आसपास वाले क्षेत्रों में बारिश का पानी, बाढ़ की तरह बहने लगा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दरगाह क्षेत्र में भी पहाड़ों से आने वाला पानी से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-'तीन तलाक' पर ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान..
बताया जा रहा है कि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पीछे पहाड़ों से आने वाला पानी की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. दरअसल पहाड़ों से होकर गुजरने वाला पानी का वेग इतना तेज था कि राह में जो कुछ भी चीज या व्यक्ति आया उसे बहाते हुए ले गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दरगाह के निजाम गेट के ठीक बाहर पानी का वेग कितना तेज है. जिसमें ठेले, साइकल और दुकानों का सामान बहते हुए दिखाई दे रहा है.