राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तीन जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर डैम हुआ लबालब, 315 मीटर के पार पहुंचा गेज - बीसलपुर डैम में पानी की आवक

राजस्थान के तीन जिले अजमेर, जयपुर और टोंक के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली बीसलपुर डैम में पानी की आवक लगातार जारी है. डैम का जलस्तर शाम 4 बजे तक 315.09 मीटर पहुंच गया है.

Bisalpur dam filled 315 meters,  inflow of water continues
बीसलपुर डैम हुआ लबालब.

By

Published : Aug 24, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 11:38 PM IST

अजमेर.अजमेर, जयपुर और टोंक जिले के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली बीसलपुर डैम (Bisalpur dam filled 315 meters) का जलस्तर शाम 4 बजे तक 315.09 मीटर पहुंच गया है. बांध में पानी की आवक बनी रही तो शुक्रवार दोपहर तक बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता को पार कर लेगा या यूं कहें कि बांध छलक पड़ेगा. बांध से प्रतिदिन होने वाली जलापूर्ति से तीन जिलों में एक करोड़ लोगों की प्यास बुझती है.

बीसलपुर डैम में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. हालांकि डैम में पानी आने के मुख्य स्त्रोत त्रिवेणी का गेज सुबह की तुलना में काफी कम हो गया है. त्रिवेणी नदी अब 4.90 मीटर गेज के साथ बह रही है. जबकि डाई नदी 2.90 मीटर और खारी नदी 1.25 मीटर गेज पर बह रही है. शुक्रवार तक पानी की आवक बनी रहती है तो बांध से पानी (Water inflow in Bisalpur dam) खुशी के रूप में छलक पड़ेगा. बता दें कि 2019 में बांध लबालब हुआ था. इसके बाद अब बांध लबालब होने जा रहा है. बांध का जलस्तर 315 मीटर के आंकड़े से ऊपर जाने पर लोगों में खुशी की लहर है.

डेढ़ वर्ष के लिए मिली राहतः बीसलपुर बांध का जलस्तर 315 मीटर के ऊपर होने के बाद डेढ़ वर्ष तक के लिए पीने और सिंचाई का जल बांध में एकत्रित हो गया है. बीसलपुर एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बीसलपुर बांध के गेट खोलने का निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है. शुक्रवार को पानी की आवक की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ेंः त्रिवेणी नदी उफान पर, बीसलपुर बांध में पहुंच रहा है पानी, देखिए Video

डेढ़ करोड़ की आबादी की बुझाती है प्यासःएईएन रामनिवास खाती ने बताया कि डैम से प्रतिदिन तीन जिलों में जलापूर्ति होती है. इसमें अजमेर को प्रतिदिन 315 एमएलडी, जयपुर को 600 एमएलडी, टोंक जिले को 50 एमएलडी जलापूर्ति प्रतिदिन होती है. उन्होंने बताया कि बांध के पानी से प्रतिदिन एक करोड़ लोगों की प्यास बुझती है. इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बीसलपुर डैम के भरने पर गेट खोलने से पहले सायरन बजने का वीडियो वायरल किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एईएन रामविलास खाती ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. डैम के गेट खोलने को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

पढ़ेंः बीसलपुर बांध में तेजी बढ़ रही पानी की आवक, 313.75 मीटर हुआ जलस्तर

कल तक खोल सकते हैं बांध के गेटः बांध में पानी की आवक बनी रही तो कल तक बीसलपुर बांध के गेट खोले जा सकते हैं. बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह सागर ने अति आवश्यक सूचना जारी की है. इसके अंतर्गत आवश्यकता अनुरूप अधिशेष जल की निकासी बांध के रेडियल गेट्स खोलकर की जाएगी. इसके लिए आमजन से बीसलपुर बांध के नीचे ( डाउन स्ट्रीम ) बनास नदी के बहाव क्षेत्र में आवागमन और अन्य गतिविधि नहीं करने की अपील की गई है. जिससे किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हो.

Last Updated : Aug 24, 2022, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details