राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : डेढ़ घंटे तक बहता रहा पानी....लेकिन 'वो' नहीं आए - जलदाय विभाग

अजमेर में बुधवार को रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहे काम के दौरान पेयजल पाइपलाइन फट गई. जिसके कारण तेज धारा में पीने का पानी व्यर्थ में बहता रहा. लेकिन डेढ़ घंटे तक जलदाय विभाग की ओर से कोई भी इस लाइन को ठीक करने नहीं पहुंचा.

अजमेर की खबर, Ajmer Railway Station
डेढ़ घंटे तक बहा पीने का पानी

By

Published : Mar 4, 2020, 11:54 PM IST

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क पर बन रहे एलीवेटेड ब्रिज के काम के दौरान पेयजल पाइप लाइन टूटने से फव्वारा फूट पड़ा. तेज धार के साथ फव्वारा इतना ऊपर उठा की आधा किलोमीटर से देखा जा सकता था, लेकिन जिनके कांधो पर व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने की जिम्मेदारी है उन्हें डेढ़ घंटे में भी दिखाई नहीं दिया.

डेढ़ घंटे तक बहा पीने का पानी

पानी की किल्लत अजमेर कई बार भुगत चुका है. पूर्व वसुंधरा राजे सरकार ने अजमेर को 24 घण्टे में पानी देने का वादा किया था. वर्तमान कांग्रेस सरकार में भी वही वादा अजमेर की जनता से किया गया. अजमेर में 48 से 72 घण्टे के उपरांत घरों में पेयजल सप्लाई दी जा रही है.

बावजूद इसके सड़क पर डेढ़ घण्टे बहते पानी को लेकर जलदाय विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई वो भी तब जब अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मेला जारी है. उस मेले में लाखों लोग अजमेर में है. लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग से एक व्यक्ति बाइक पर आया था और मौके पर अपने मोबाइल से फोटो खींच कर ले गया, लेकिन विभाग ने पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए डेढ़ घण्टे तक कोई प्रयास नहीं किए. जल ही जीवन है, लेकिन यह जीवन सड़क पर व्यर्थ बहकर मैला हो गया. जबकि व्यर्थ बह रहे पानी को समय रहते रोकने से कई लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है. समीप ही रेस्टोरेंट मालिक राजेश सजनानी ने बताया कि पीने योग्य पानी डेढ़ घण्टे से बर्बाद हो रहा है, लेकिन पाइपलाइन को सुधारने के लिए कोई नहीं आया.

पढ़ें- अजमेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

आस-पास के दुकानदारों ने तेज धारा के साथ बह रहे पानी को रोकने के लिए पाइप लाइन पर पत्थर भी लगाए. लेकिन प्रेशर तेज होने की वजह से पत्थर भी नहीं टिक पा रहे हैं. वैसे ही जलदाय विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details