अजमेर. वैश्विक महामारी कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक दूसरे के संपर्क में आने से इस बीमारी के लक्षण फैल रहे हैं तो, वहीं COVID-19 संक्रमित इलाके में फैले हुए कचरे से अन्य इलाके में भी संक्रमण फैलने का डर लगातार बना हुआ है. जिले में COVID-19 का DANGER POINT बने दरगाह क्षेत्र में कई जगह पर कचरा फैला हुआ है. वहीं, इलाके में कर्फ्यू लगने के कारण कई जगह पर कचरा समय पर नहीं उठया जा रहा है.
डॉ प्रदीपराय सिंघानिया ने कहा कि, लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए अपने आप के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा. संक्रमित इलाकों से कचरा अन्य इलाकों में पहुंचने पर खतरा ज्यादा बढ़ सकता है. ऐसे में आम जनता अपने घर का कचरा नगर निगम के वाहन में ही डालें. जिससे की उसका सही जगह निस्तारण किया जा सके और इस खतरे को बढ़ने से रोका जा सके.