अजमेर. शहर में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. सर्दी का असर इंसान तो इंसान भगवान पर भी दिखाई दे रहा है. शहर के मदार गेट स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. भगवान को शॉल, ऊनी वस्त्र के साथ-साथ टोपा और मफलर भी ठंड से बचाव के लिए पहनाया गया है, जो इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इसलिए पहनाए जाते हैं गर्म कपड़े
आगरा गेट स्तिथ प्राचीन गणेश मंदिर में भी तेज सर्दी शुरू होने के साथ ही भगवान को शाल, टोपी, मफलर, ऊनी वस्त्र आदि पहनाए गए हैं. आगरा गेट गणेश मंदिर के पुजारी पंडित घनशयाम आचार्य ने बताया कि हम हर साल अधिक सर्दी पड़ने पर भगवान को गर्म कपड़े पहनाते हैं. जिससे सर्दी से बचाव हो सके. मंदिर में जब किसी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो उस प्रतिमा में प्राण बसते हैं. इसलिए भगवान के स्नान, भोग, विश्राम, शयन सहित सभी दिनचर्या हमारी पूजन व्यवस्था में शामिल रहती है. इसी तरह जब अधिक सर्दी पड़ती है तो उस समय भी हम भगवान को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाते हैं. जिससे भगवान की प्रतिमा को सर्दी न लगे.