राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इतनी सर्दी कि भगवान ने भी पहन लिए गर्म कपड़े...अजमेर के बालाजी मंदिर व गणेश मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा - अजमेर न्यूज

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने आमजन क्या भगवान को भी गर्म कपड़े पहना दिए हैं. अजमेर के प्राचीन बालाजी मंदिर और गणेश मंदिर में ठंड से बचाव के लिए भगवान को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.

अजमेर हिंदी न्यूज, Ajmer news
अजमेर में भगवान ने पहने गर्म कपड़े

By

Published : Dec 30, 2020, 1:47 PM IST

अजमेर. शहर में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. सर्दी का असर इंसान तो इंसान भगवान पर भी दिखाई दे रहा है. शहर के मदार गेट स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. भगवान को शॉल, ऊनी वस्त्र के साथ-साथ टोपा और मफलर भी ठंड से बचाव के लिए पहनाया गया है, जो इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

अजमेर में भगवान ने पहने गर्म कपड़े

इसलिए पहनाए जाते हैं गर्म कपड़े

आगरा गेट स्तिथ प्राचीन गणेश मंदिर में भी तेज सर्दी शुरू होने के साथ ही भगवान को शाल, टोपी, मफलर, ऊनी वस्त्र आदि पहनाए गए हैं. आगरा गेट गणेश मंदिर के पुजारी पंडित घनशयाम आचार्य ने बताया कि हम हर साल अधिक सर्दी पड़ने पर भगवान को गर्म कपड़े पहनाते हैं. जिससे सर्दी से बचाव हो सके. मंदिर में जब किसी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो उस प्रतिमा में प्राण बसते हैं. इसलिए भगवान के स्नान, भोग, विश्राम, शयन सहित सभी दिनचर्या हमारी पूजन व्यवस्था में शामिल रहती है. इसी तरह जब अधिक सर्दी पड़ती है तो उस समय भी हम भगवान को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाते हैं. जिससे भगवान की प्रतिमा को सर्दी न लगे.

यह भी पढ़ें.अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट

सर्दी में लगता है गरम व्यंजन का भोग

वहीं मदार गेट स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी बढ़ने के बाद गरम व्यंजनों का भोग बालाजी को लगाया जाता है. जिसमें सर्दी के मेवे, तिलपट्टी गुण, मूंगफली का चपड़ा काली दाल का हलवा, गाजर का हलवा मूंग के लड्डू सहित सर्दी में ज्यादा काम आने वाले व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया जा रहा है. प्राचीन आगरा गेट गणेश मंदिर पर ठंड बढ़ने के बाद ही गणेश जी को रजाई में लिपटा कर गर्म सिगड़ी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details