राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच TWITTER वॉर, देवनानी बोले- डोटासरा कर रहे शिक्षकों का अपमान

शिक्षकों को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और वर्तमान शिक्षा मंत्री गोंविद सिंह डोटासरा के बीच ट्वीटर पर बहस छिड़ी हुई है. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा मंत्री डटोसरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री लगातार शिक्षकों का अपमान कर रहे हैं. इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने भी देवनानी के ट्वीट का जवाब दिया.

राजस्थान की खबर, ajmer news
देवनानी और डोटासरा के बीच ट्वीटर पर छिड़ी जंग

By

Published : Jun 2, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:34 PM IST

अजमेर.प्रदेश के शिक्षकों को लेकर वर्तमान और पूर्व शिक्षा मंत्री के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है. जहां पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा मंत्री डटोसरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री लगातार शिक्षकों का अपमान कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री के राज में अधिकारी शिक्षकों के लिए तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं, जिससे शिक्षकों के सम्मान पर ठेस पहुंच रहा है. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी की तरफ से किए गए ट्वीट को लेकर वर्तमान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डटोसरा की ओर से भी जवाब भी दिया गया जिसके बाद से दोनों के बीच ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

देवनानी और डोटासरा के बीच ट्वीटर पर छिड़ी जंग

अजमेर उत्तर विधायक देवनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार में गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री बने हैं, तब से प्रदेश के शिक्षकों का लगातार अपमान हो रहा है. देवनानी ने कहा कि आए दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से शिक्षकों को लेकर तुगलकी फरमान जारी कर दिए जाते हैं, जिससे शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंच रही है.

देवनानी ने कहा कि पहले भी एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें खुले में शौच किए जाने पर शिक्षकों की निगरानी रखने की बात की गई थी. वहीं, हाल में एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का शिक्षकों को ध्यान रखना होगा.

पढ़ें-60 साल में जो कोई नहीं कर सका, उसे PM मोदी ने 1 साल में करके दिखाया : अजमेर सांसद

देवनानी ने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर आवाज उठाने के बाद वर्तमान शिक्षा मंत्री की नींद खुली और कुछ आदेशों को उन्होंने निरस्त किया. जो अधिकारी इस तरह के आदेश निकाल रहे हैं उनके खिलाफ शिक्षा राज्यमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए. देवनानी ने ये भी कहा कि शिक्षा मंत्री शिक्षकों का अपमान करना बंद करें और शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो शिक्षक शिक्षा मंत्री के खिलाफ उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details