अजमेर. AICC के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि संभाग स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का मौका मिल रहा है. वहीं, कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ें:अजमेर में पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा को बताया धोखेबाज, गहलोत समर्थक गुर्जर नेताओं के पोस्टर फाड़े
बंसल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिले. भविष्य में परिणाम कांग्रेस के हिसाब से आए, इस दिशा में काम किया जा रहा है. इसको लेकर बैठक में कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिया जा रहा है. साथ ही उनसे पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं की मंशा है कि संगठन मजबूत और प्रभावी बने.
संभाग स्तरीय कार्यकर्ता संवाद सरकार के काम का प्रचार करने में कांग्रेस असफल...
बंसल ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को संगठन के माध्यम से लोगों तक प्रचार-प्रसार करने को लेकर चर्चा हुई, ताकि सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास की जानकारी आमजन तक पहुंच सके. सरकार की योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए संगठन माध्यम होता है. इसमें कहीं ना कहीं पहले की सरकारों एवं वर्तमान में कांग्रेस पीछे रही है.
बंसल ने कहा कि बैठक में कहीं भी गुटबाजी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या पार्टी के सामने रखी है जो स्वाभाविक है. संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. एआईसीसी के महासचिव अजय माकन से ब्लॉक अध्यक्ष संवाद कर रहे हैं. जिससे ब्लॉक अध्यक्ष का मनोबल बढ़ेगा और पार्टी डबल एनर्जी के साथ काम करेगी. होटल के बाहर कार्यकर्ताओं के शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर बंसल ने कहा कि ऐसे शक्ति प्रदर्शन क्रियाशील संगठन की पहचान होते हैं. यह पहले भी होते आए हैं और आगे भी होते रहेंगे.